नई दिल्ली। पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में अगले सप्ताह बारिश और हिमपात का अनुमान है। साथ ही पांच और छह जनवरी को जम्मू-कश्मीर में कुछ स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने गुरुवार को कहा, “अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में घना कोहरा और ठंड की स्थिति बने रहने का अनुमान है, उसके बाद इसमें सुधार होगा।”
विभाग के अनुसार, “दो से चार जनवरी तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की से लेकर छिटपुट बारिश और बर्फबारी हो सकती है तथा पांच से छह जनवरी तक क्षेत्र में छिटपुट से लेकर व्यापक बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। आईएमडी ने कहा, “पांच और छह जनवरी को जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में भी कुछ स्थानों पर भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है।”
आईएमडी ने कहा, “02 जनवरी को पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के कुछ हिस्सों में और उसी दिन उत्तर प्रदेश, राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में दिन ठंडा रहेगा। दो जनवरी को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम तथा ओडिशा के अलग-अलग इलाकों में देर रात और सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है। इसी तरह, दो और तीन जनवरी को हिमाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश में तथा दो से छह जनवरी तक असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में घना कोहरा छाए रहने के आसार हैं।”