उत्तर प्रदेशताजा खबरभारत
नकली घी खा रहे थे आप, बड़े ब्रांडों के नाम का नकली घी बनाकर कई राज्यों में आपूर्ति कर रहे थे
आगरा। आप जो घी खा रहे हैं, क्या वह असली है। गुणवत्तायुक्त है। इसे मापने का आपके पास कोई पैमाना नहीं है। कहने को तो आप ब्रांडेड घी दुकान से ला रहे हैं, क्योंकि जहां से इस घी की सप्लाई हो रही थी, वहां सिर्फ ब्रांड का लेवल लगता था, अंदर तो सब नकली था। जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश में आगरा पुलिस ने गुरुवार को थाना ताजगंज क्षेत्र में नकली घी बनाने वाली फैक्टरी का भंडाफोड् किया है और पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। यह फैक्टरी लंबे समय से देश के कई बड़े ब्रांडों के नाम का नकली घी बनाकर कई राज्यों में आपूर्ति कर रहे थे। इनमें 18 बड़े ब्रांड शामिल हैं। फैक्टरी में बड़े स्तर पर घी के कनस्तर मिले हैं।
सूचना मिलने पर पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) सिटी सूरज राय भी मौके पर पहुंच गए। ताजगंज पुलिस द्वारा पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है। उनके मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए हैं। पुलिस ने फैक्टरी से भारी मात्रा में नकली घी भी बरामद किया है। पुलिस को फैक्टरी से कई दस्तावेज मिले हैं। इनमें हिसाब-किताब के रजिस्टर के अलावा एक डायरी शामिल है। डायरी में उन शहरों के नाम लिखे थे, जहां-जहां यह घी बड़ी मात्रा में सप्लाई होता था। इन शहरों में मेरठ, जयपुर, प्रयागराज, वाराणसी, हरियाणा का सिरसा, लखीमपुर, पूर्णिया (बिहार), आगरा, गाजीपुर, बिजनौर के नजीबाबाद, रुद्रपुर, जम्मू, पारसपुर शामिल हैं। बताया गया है कि नकली घी का कारोबार राजस्थान, हरियाणा, जम्मू और उत्तराखंड राज्यों में फैला हुआ है।