शिरडी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को एनसीपी (एसपी) अध्यक्ष शरद पवार और शिवसेना (यूबीटी) चीफ उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा। शाह ने दो टूक कहा कि महाराष्ट्र ने शरद पवार और उद्धव ठाकरे को 2024 के चुनाव में उनकी जगह दिखा दी। पवार की विश्वासघात की राजनीति महाराष्ट्र में भाजपा की चुनावी जीत से समाप्त हो गई। महाराष्ट्र की जनता ने बता दिया है कि एकनाथ शिंदे की शिवसेना ही बाला साहेब ठाकरे की शिवसेना है और अजित पवार की एनसीपी ही सच्ची एनसीपी है।
शिरडी में राज्य बीजेपी सम्मेलन को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने पिछले साल के चुनावों में वंशवाद और विश्वासघात की राजनीति को खारिज करके एनसीपी (एसपी) प्रमुख पवार और शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे को उनकी जगह दिखा दी है। 2024 के विधानसभा चुनावों में भाजपा, एनसीपी और शिवसेना के महायुति गठबंधन ने राज्य की 288 सीटों में से 230 सीटें जीतीं। भाजपा 132 सीटों के साथ सबसे आगे रही। विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) 46 सीटों पर सिमट गई, जबकि एनसीपी (एसपी) और शिवसेना (यूबीटी) को क्रमश: 10 और 20 सीटें मिलीं। शाह ने कहा कि शरद पवार ने 1978 में महाराष्ट्र में दगा-फटकार की राजनीति शुरू की, जिसे 2024 (चुनाव) में लोगों ने नकार दिया।
कार्यकर्ताओं को बताया जीत का असली सूत्रधार
भाजपा कार्यकर्ताओं को राज्य में पार्टी की भारी जीत का असली सूत्रधार बताते हुए शाह ने कहा कि आप पंचायत से संसद तक पार्टी की जीत के सूत्रधार हैं। आपको भाजपा को अजेय बनाना है, ताकि कोई फिर से उसे धोखा देने की हिम्मत न कर सके। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने और महिलाओं तथा किसानों को बड़ी संख्या में शामिल करने पर ध्यान केंद्रित करने को कहा। शाह ने कहा कि शरद पवार ने सीएम का पद संभाला,केंद्रीय कृषि मंत्री भी रहे, लेकिन वे किसानों की आत्महत्या को नहीं रोक सके।