नई दिल्ली। पूर्व सीएम केजरीवाल ने दिल्ली की शकूर बस्ती से अमित शाह को चैलेंज किया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने कई इलाकों की झुग्गी-झोंपडिय़ां तोड़ी हैं। अगर वह झुग्गीवालों को उसी जमीन पर मकान बनाकर देंगे, तो मैं चुनाव नहीं लडूंगा। केजरीवाल ने भाजपा से यह भी कहा कि जिन झुग्गी-बस्ती वालों के केस कोर्ट में चल रहे हैं, आप वापस ले लीजिए। मैं चुनाव न लडऩे की गारंटी देता हूं। दरअसल, शनिवार को शाह ने झुग्गी बस्ती प्रधान सम्मेलन में कहा था कि हर झुग्गीवालों को भाजपा पक्का मकान देगी।
केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दावा किया कि अगर भाजपा दिल्ली में सत्ता में आई तो वह पांच साल में सभी झुग्गियां ध्वस्त कर देगी। अगर झुग्गी वाले भाजपा को वोट देते हैं, तो इसका मतलब वे अपनी आत्महत्या के लिए साइन कर रहे हैं। भाजपा वाले झुग्गी वालों को मार डालेंगे। उनकी जमीनें छीन लेंगे। केजरीवाल ने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे भाजपा का प्यार झुग्गी वालों के लिए बढ़ रहा है। बीजेपी के लोग झुग्गी वालों को कीड़े-मकौड़े समझते हैं। इन्हें झुग्गी वालों से प्यार नहीं हैं। इन्होंने 10 साल में 3 लाख लोगों को बेघर किया है।