खेलताजा खबर

IND vs ENG : सूर्या का वार; संजु करेंगे प्रहार, इंग्लैंड के खिलाफ पहला ट्वेंटी-20 आज

कोलकाता। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जाएगा। कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगवाई में भारतीय टीम की कोशिश होगी कि वह जीत के साथ सीरीज में आगाज़ करे। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कुछ खिलाडिय़ों के लिए यह सीरीज काफी अहम होने वाली है, क्योंकि टी-20 सीरीज में खेलने वाले कुछ प्लेयर्स चैंपियंस ट्रॉफी का भी हिस्सा हैं। इंग्लैंड के खिलाफ इस टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन की बात करें, तो टॉप ऑर्डर बल्लेबाजी में मामला पूरी तरह से फिट दिख रहा है, लेकिन मध्यक्रम में कप्तान सूर्यकुमार यादव को माथापच्ची करना पड़ सकता है। भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन की बात करें तो विकेटकीपर बल्लेबाज संजु सैमसन और अभिषेक शर्मा ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे। इसके अलावा तीसरे नंबर पर धुआंधार बैटिंग करने वाले तिलक वर्मा का मैदान पर उतरना तय है। तिलक का हालिया फॉर्म इस इस नंबर पर शानदार रहा है। ऐसे में टॉप के तीन पोजिशन के लिए संजु, अभिषेक और तिलक वर्मा के लिए पूरी तरह से फिक्स है। वहीं चौथे नंबर सूर्या बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे। इसके अलावा पांचवें नंबर के लिए रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या छठे स्थान पर बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे। सातवें स्थान पर स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं। वहीं स्क्वाड में नीतीश कुमार का भी नाम शामिल है। बॉलिंग में मोहम्मद शमी के साथ अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती को स्पिनर के रूप में प्लेइंग इलेवन में देखा जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *