ताजा खबरदिल्लीभारत

कतर के अमीर के स्वागत को एयरपोर्ट पहुंचे पीएम मोदी

नई दिल्ली। पीएम मोदी सोमवार शाम को कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी को रिसीव करने इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे। इस दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर में भी मौजूद थे। कतर के अमीर 17 फरवरी से दो दिन की भारत यात्रा पर हैं। कतर के अमीर के साथ हाई लेवल डेलीगेशन भी है। इसमें कई मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी और बिजनेस डेलीगेशन हैं। विदेश मंत्रालय के मुताबिक अमीर अल-थानी पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगे। साथ ही वे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात करेंगे। 18 फरवरी को राष्ट्रपति भवन में शेख तमीम बिन हमद अल थानी का राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में औपचारिक स्वागत किया जाएगा। राष्ट्रपति मुर्मू उनके सम्मान में रात्रि भोज का आयोजन करेंगी।

उनकी इस यात्रा का मकसद द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करना है। साथ ही वह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात करेंगे। 18 फरवरी को राष्ट्रपति भवन में शेख तमीम बिन हमद अल थानी का राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में औपचारिक स्वागत किया जाएगा। राष्ट्रपति मुर्मू उनके सम्मान में रात्रि भोज का आयोजन करेंगी। उनकी इस यात्रा का मकसद द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करना है। साल 2024 के अंत में विदेश मंत्री एस जयशंकर कतर पहुंचे थे। यहां उन्होंने कतर के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री मोहम्मद बिन अब्दुल रहमान अल थानी से मुलाकात की थी। यह एक साल में उनकी चौथी कतर यात्रा थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *