उत्तर प्रदेशताजा खबरभारत

जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव ने गिनाई डबल इंजन सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं

चित्रकूट। चित्रकूट दौरे पर आए मंत्री जल शक्ति, सिंचाई एवं जल संसाधन, सिंचाई, यांत्रिक, बाढ़ नियंत्रण, नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति, लघु सिंचाई एवं परती भूमि विकास विभाग उत्तर प्रदेश सरकार स्वतंत्र देव सिंह जी के मुख्य अतिथि में जनपद चित्रकूट के विकास भवन परिसर में लघु सिंचाई विभाग द्वारा निर्मित तालाबों के जीर्णोद्धार/ गहरीकरण के कार्यों एवं सिंचाई विभाग

कार्यों का फीता काटकर लोकार्पण किया गया।

माननीय मंत्री जी ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को संचालित करके गरीब एवं असहाय लोगों को लाभ दिलाया जा रहा है उन्होंने स्वयं सहायता समूह हिनौता माफी की महिला प्रीति देवी से समूह संचालन एवं रोजगार के संबंध में जानकारी की जिसमें समूह की प्रीति देवी ने बताया कि पहले हम लोग घर से बाहर नहीं निकलते थे लेकिन प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के आशीर्वाद से हम समूह के माध्यम से आज रोजगार कर रही हैं हमारा आत्मविश्वास बढ़ा है, मंत्री जी ने कहा कि हमारी सरकार में हमारी बहनों का आत्मविश्वास बढ़ा है और बहने घर से बाहर निकल कर अपने पैरों पर खड़ी होकर बिजनेस कर रही है प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर स्वयं सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं को रोजगार से जोड़ा जा रहा है और यह हमारी महिलाएं लोगों को विभिन्न सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी उपलब्ध करा रही है उन्होंने कहा कि 70 वर्ष के पहले डर था लोग निकल नहीं पा रहे थे आज हमारी सरकार में प्रयागराज के दिव्य एवं भव्य कुंभ पर 65 करोड़ लोगों ने संगम में स्नान किया है लोग रात दिन सड़कों पर चलते रहे किसी भी तरह की छिनैती लूट अन्य घटनाएं उनके साथ नहीं हुई है उन्होंने कहा कि आज मैं चित्रकूट में दर्शन के दौरान गुजरात से आए हुए तीर्थ यात्रियों से बात की और उनसे चित्रकूट दर्शन के संबंध में कुशल क्षेम की जानकारी प्राप्त की जिसमें गुजरात के तीर्थ यात्रियों ने बताया कि तीर्थ क्षेत्र चित्रकूट में बहुत अच्छी सुविधा है, मंत्री जी ने कहा कि तीर्थ क्षेत्र चित्रकूट में बाहर से आए हुए तीर्थ यात्रियों का आप सभी लोग सम्मान अवश्य करें आपका आचरण अच्छा होना चाहिए आप लोगों के अच्छे आचरण की वजह से ही आज उत्तर प्रदेश में तीर्थ क्षेत्र चित्रकूट वाराणसी अयोध्या प्रयागराज नैमीशरण मथुरा आदि क्षेत्रों पर पर्यटक आ रहे हैं, किसी भी बाहरी पर्यटकों को समस्या नहीं होना चाहिए आने वाले समय में चित्रकूट पर्यटक की दृष्टि से आसमान को छूएगा यह कार्य माननीय प्रधानमंत्री जी व मां मुख्यमंत्री जी की वजह से ही हो रहा है, उन्होंने कहा कि जनपद चित्रकूट में बांधों पर स्लोप सीढ़ी पिचिंग निरीक्षण गृह के पुनर्निर्माण आदि के विभिन्न कार्य कराए जा रहे हैं उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों से कहा कि जो पहाड़ों का पानी बरसात के समय आता है और वह बहकर निकल जाता है इसको कैसे संरक्षित किया जाए इसका निरीक्षण करके प्रोजेक्ट बनाएं इस पर कार्य किया जाएगा उन्होंने कहा कि लोग कहते हैं कि अगला विश्व युद्ध पानी के लिए होगा लेकिन माननीय प्रधानमंत्री जी तथा माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में भारत में जल युद्ध नहीं होगा उसका कारण यह है कि आपका अभी दिव्य एवं भव्य महाकुंभ प्रयागराज में करोड़ों सनातन धर्मियों ने स्नान कर पुण्य लाभ प्राप्त किया है, उन्होंने यह भी कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में अभी तक गरीब कन्याओं के विवाह हेतु 51 हजार रुपए की धनराशि विवाह कार्यक्रम संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन को दिया जाता था वह अब हमारी भारतीय जनता पार्टी की सरकार एक लाख रुपये करके गरीब जनता को लाभान्वित करावेगी उन्होंने कहा कि देश व राज्य आपका है विकास कार्य होंगे तो भूख से कोई परेशान नहीं होगा उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में प्रदेश में लागू की गई है उसमें युवा उद्यमी अधिक से अधिक आवेदन पत्र करके पांच लाख रुपए तक का श्रण बिना ब्याज के प्राप्त कर के अपना रोजगार बढ़ा सकते हैं उन्होंने कार्यक्रम में सभी सहभागी आम जनमानस से कहा कि आप लोग भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार की जो जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित है उनका आप अधिक से अधिक लाभ ले यही हमारी सरकार की मंशा है।

रिपोर्ट- वीरेंद्र शुक्ला चित्रकूट

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *