अवध एकेडमी स्कूल में “प्रदर्शनी-2025” का आयोजन, फूड स्टॉल एवं झूले भी लगे

लखनऊ। राजधानी के सीतापुर रोड के पास भारत नगर स्थित अवध एकेडमी स्कूल में आज हर वर्ष की भांति लगने वाले प्रदर्शनी का पुनः आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी 2025 में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए बेहतरीन क्राफ्ट सामग्रियों एवं अन्य विषयों से संबंधित परियोजना कार्यों को प्रस्तुतीकरण हेतु लगाया गया था।
प्रदर्शनी में आए हुए छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावक के हेतु फूड स्टॉल एवं बच्चों का झूला भी लगाया गया था जहां सभी ने विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया और बच्चों ने खूब खेल कूद का आनंद उठाया।
स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती पंकजा राय ने प्रदर्शनी में फूड स्टॉल और झूला लगाए जाने की वजह बताते हुए कहा की परीक्षा के समय में बच्चों पर मानसिक दबाव को काम करने के उद्देश्य से हम इस प्रकार का आयोजन करते हैं जिससे वे कुछ समय तनाव को भूल करके खेल कूद का आनंद उठाएं और अपने परीक्षा की तैयारी और अच्छे से कर सकें।