उत्तर प्रदेशताजा खबरभारत

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मिशन शक्ति मेला एवं सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

चित्रकूट । जनपद में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शहर के ऑडिटोरियम हाल मे जिला प्रशासन द्वारा मिशन शक्ति मेला एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे जिलाधिकारी शिवशरण अप्पा जी एन पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह सहित जिले के तमाम अधिकारी और सभी विभागों की महिला कर्मचारी मौजूद रही इसके साथ ही इस कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन द्वारा जिला आकांक्षा समिति की अध्यक्ष डॉक्टर तनुषा टी आर को मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया गया जिनके हाथों दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई इस दौरान अधिकारियों ने महिला सशक्तिकरण और मिशन शक्ति के तहत चलाये जा रहे अभियानो के तहत उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया गया और नारी सशक्ति को मजबूत बनाने के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना  स्वस्थ नारी, सशक्त नारी,सशक्त नारी सुरक्षित, समाज लाडली रक्षा अभियान, आत्मरक्षक कार्यक्रम के बारे में महिलाओं को जागरूक किया गया है। इसके साथ ही सरकारी विभाग में अच्छा कार्य करने वाली महिलाओं को मुख्य अतिथि तनुषा टी आर ने उन्हें अंग वस्त्र और प्रशस्ति पत्र देकर उनका सम्मान किया है। मुख्य अतिथि तनुषा टी आर का कहना है कि महिला दिवस सिर्फ 8 मार्च को ही नहीं मनाना चाहिए बल्कि हर रोज मनाना चाहिए लड़कियां बहुत आगे बढ़ रही हैं हर फील्ड में महिलाएं दिख रही हैं हर क्षेत्र में अब महिलाएं दिख रही हैं चाहे वह पुलिस हो डॉक्टर हो प्लंबिंग हो, नेवी में आर्मी में हर जगह में महिला दिख रही है, ऐसे ही अगर प्रोत्साहन मिलता रहेगा तो महिलाएं बहुत आगे चीजों में टॉप पोजीशन में देखने को मिलेंगी अभी महिलाएं पॉलिटिक्स में काफी आगे बढ़ रही हैं ऐसे प्रोत्साहन मिलता रहेगा तो महिलाएं और आगे बढ़ती जाएंगी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *