
वाशिंगटन। अमरीका में एजुकेशन डिपार्टमेंट यानी शिक्षा विभाग पर ताला लग गया है। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने छात्रों और शिक्षकों की मौजूदगी में संघीय शिक्षा विभाग को खत्म करने के उद्देश्य से एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए। यह ट्रंप का चुनावी वादा था, जो पूरा किया जा चुका है। यह आदेश स्कूल पॉलिसी को करीब पूरी तरह से राज्यों और लोकल बोड्र्स के हाथों में छोड़ देगा। ट्रंप का यह फैसला लिबरल एजुकेशन के समर्थकों को चिंता में डाल दिया है। व्हाइट हाउस के ईस्ट रूम में साइनिंग सेरेमनी में ट्रंप ने कहा कि यह आदेश डिपार्टमेंट को ‘खत्म करना शुरू कर देगा’। ट्रंप ने दस्तखत करने के बाद कहा कि अमरीका लंबे समय से छात्रों को अच्छी शिक्षा नहीं दे रहा है।
ट्रंप ने आदेश में बताया कि दिव्यांग बच्चों के लिए ग्रांट और फंडिंग प्रोग्राम जारी रहेंगे। अन्य एजेंसियों के जरिए उन तक यह मदद पहुंचाई जाएगी। ट्रंप ने अमरीकी शिक्षकों की भी तारीफ की है। उन्होंने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है, सरकार उनका पूरा ख्याल रखेगी। बता दें कि अमरीका में शिक्षा विभाग के पास 4,400 कर्मचारी हैं।
अमरीका शिक्षा पर सर्वाधिक बजट खर्च करने वाला देश है। 2024 में अमरीकी शिक्षा विभाग का बजट 238 बिलियन डॉलर (20.05 लाख करोड़) था, जो कि कुछ देशों की कुल जीडीपी से अधिक है।