पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में 13 अप्रैल को पूर्व छात्रों का पुनर्मिलन कार्यक्रम, खेला जाएगा क्रिकेट मैच

लखनऊ। स्कूल के दिन हर छात्र के जीवन के सबसे खास पल होते हैं, लेकिन उस समय इस बात का एहसास कम ही होता है। जब साथी अलग हो जाते हैं, तो बीते पलों को फिर से जीने की ख्वाहिश बढ़ जाती है। इसी ख्वाहिश को पूरा करने के लिए राजधानी के गोमती नगर स्थित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूर्व में छात्र रहे जूनियर एवं सीनियर छात्र छात्राओं का पुनर्मिलन कार्यक्रम 13 अप्रैल को आयोजित किया जा रहा है।
इस पुनर्मिलन कार्यक्रम को और भी भव्य एवं यादगार बनाने के उद्देश्य से जूनियर एवं सीनियर छात्रों के मध्य मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच का आयोजन किया जा रहा है। इसके उपरांत पुरस्कार वितरण एवं शिक्षक सम्मान समारोह भी आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम को लेकर सभी पूर्व छात्रों में खासा उत्साह है। इस पुनर्मिलन कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए कुछ पूर्व छात्र छात्राएं बाहरी जिलों से भी आ रहे हैं। रविवार को होने वाले इस कार्यक्रम में स्कूल के प्रधानाचार्य, प्राध्यापक, शिक्षकों के अलावा कई पूर्व शिक्षक भी सम्मिलित होंगे।