पहलगाम हमले के विरोध में केन्द्रीय विद्यालय के पूर्व छात्रों ने निकाला कैंडल मार्च , लगे “पाकिस्तान मुर्दाबाद” के नारे

लखनऊ। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में रविवार शाम को केन्द्रीय विद्यालय के पूर्व छात्रों द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया।
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में रविवार शाम को पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय के विभिन्न बैचों के पूर्व छात्रों द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया। गोमती नगर के पत्रकार पुरम चौराहे से मनोज पांडे चौराहे तक निकाले गए इस कैंडल मार्च का नेतृत्व गोमती नगर स्थित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय के पूर्व छात्र संघ ने किया।
मार्च में केंद्रीय विद्यालय के पूर्व छात्रों के अलावा स्थानीय लोग भी शामिल हुए। सर्वप्रथम हमले में मारे गए पर्यटकों के प्रति मोमबत्तियां जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं दो मिनट का मौन रखा गया।
मार्च में शामिल पूर्व छात्रों व अन्य स्थानीय लोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आतंकवादियों को कड़ी सजा देने की मांग की। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों की इस कार्रवाई से पूरे देश में आक्रोश है। उन्होंने आतंकवाद को संरक्षण देने वाले पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की।
पत्रकारपुरम चौराहे से मनोज पांडे चौराहे तक निकाले गए इस कैंडल मार्च में कैंडल मार्च में शामिल पूर्व छात्रों एवं अन्य लोगों ने “पाकिस्तान मुर्दाबाद” एवं “हिंदुस्तान जिंदाबाद” के नारे भी लगाए।