
2025 के 5वें महीनें की शुरूआत कल से होने जा रही हैं। हालांकि इस शुरूआत के साथ ही आम आदमी के जिंदगी में कल कई बदलाव होने जा रहे हैं। इनमें से कुछ बदलाव ऐसे हैं, जो सीधा आपकी जेब पर असर डालने वाले हैं। कुछ बदलाव ऐसे हैं जो आपकी लाइफ को थोड़ा और आसान कर सकते हैं। सबसे पहले बात पैसों की ही करते हैं। आज के दौर में कोई भी बैंक नहीं जाना चाहता, हर शख्स जब उसे कैश की जरूरत होती है तो एटीएम से ही पैसे निकालता है, लेकिन अब एटीएम से पैसे निकालना मंहगा होने वाला है। आपको बता दें कि पहली मई, 2025 से यानी की कल से से फ्री लिमिट के बाद कैश निकालना महंगा होने वाला है।
बैंक ब्याज दरें
बैंक से ही जुड़ी एक और अपडेट पर बात करें, तो आप जानते ही हैं कि आरबीआई ने इस साल लगातार दो बार रेपो रेट में गिरावट की है, जिसका असर बैंक के एफडी अकाउंट से लेकर लोन तक के ब्याज दर देखने को मिला है। अभी तक कई सरकारी और दिग्गज प्राइवेट बैंक अपने ब्याज दरों में बदलाव कर चुके हैं। और ऐसा कहा जा रहा है कि आने वाले समय में भी कई बैंक ब्याज दरों में बदलाव कर सकते हैं। इसका सीधा असर आपकी बचत और निवेश पर पड़ेगा, वहीं देश के कई राज्यों में एक राज्य, एक आरआरबी योजना भी कल से लागू हो रही है, जिसके तहत कुछ ग्रामीण बैंकों का विलय कर एक बड़ा बैंक बनानया जा रहा है। इससे बैंकिंग सेवाएं और भी बेहतर होंगी और ग्राहकों को पहले से और अधिक सुविधा भी मिलेगी। फिलहाल यह बदलाव यूपी, आंध्र प्रदेश,पश्चिम बंगाल, बिहार, गुजरात , जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, राजस्थान में लागू किया जाएगा.
रेलवे टिकट बुकिंग
कल से जिन लोगों को ज्यादा घूमना फिरना पसंद हैं और अपनी यात्रा के लिए वे ट्रेन का इस्तेमाल करते हैं, उनके लिए भी एक बड़ा बदलाव हो ने जा रहा है। दरअसल रेलवे भी टिकट बुकिंग की प्रक्रिया में एक मई से बड़े बदलाव करने जा रहा है। नए नियमों के अनुसार वेटिंग टिकट वाले यात्री स्लीपर और एसी कोच में सफर नहीं कर सकते। यानी अगर आपके पास ट्रेन की वेटिंग टिकट है, तो आप केवल जनरल डिब्बे में ही सफर कर सकते हैं। अगर यात्री वेटिंग टिकट पर एसी या स्लीपर कोच में सफर करता पाया जाता है, तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा। इसके पीछे की मंशा साफ है, ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि कनफर्म टिकट वाले यात्रियों को परेशानी न झेलनी पड़े। इसके अलावा रेलवे ने एडवांस टिकट बुकिंग का समय भी 120 दिन से घटाकर 60 दिन करने का फैसला लिया है। यानी अब यात्री सफर से दो महीने पहले ही टिकट बुक करवा पाएंगे। रेलवे का कहना है यह कदम रेलवे प्रबंधन में सुधार लाएगा।
बढ़ सकते हैं गैस सिलेंडर के दाम
इसके अलावा कुछ और बदलावों की बात करें तो आप जानते हैं कि हर महीने एलपीजी सिलेंडर के दामों में भी बदलाव होता है। हमेशा की तरह मई की पहली तारीख को भी घरेलू और कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतें में बदलेंगी। आपको बता दें कि अप्रैल में सबसिडी और गैर सबसिडी वाले सिलेंडर के दाम 50 रुपए बढ़े थे। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि कल कंपनियां उपभोक्ताओं को थोड़ी राहत दे सकती हैं या तो दाम स्थिर रह सकते हैं, मगर अगर इस महीने भी सिलेंडर के दाम बढ़ते हैं तो गैस पर खाना पकाना महंगा हो सकता है। इससे आपके घरेलू बजट पर सीधा असर पड़ सकता है। इसके साथ ही कर्मशियल सिलेंडर के दाम में भी बदलाव देखने को मिल सकता है।
फास्टैग में बदलाव नहीं
इसी के साथ हाल ही में एक चर्चा ये हो रही थी कि फास्टैग को 1 मई से हटाया जाएगा और उसकी जगह जीपीएस बेस्ड सिस्टम के तहत टोल लिया जाएगा, लेकिन आपको बता दें कि ऐसा कोई बदलाव नहीं हो रहा है। परिवहन मंत्रालय ने स्पष्ट कर दिया है कि जीपीएस बेस्ड टोल टैक्स को पूरे देश में लागू करने की अभी कोई योजना नहीं है। इससे यह साफ हो गया है कि अभी फास्टैग काम करता है। अगर आप यह सोचकर उसे रिचार्ज नहीं करवा रहे थे कि रूल बदलने वाला है, तो आप अपने फास्टैग को रिचार्ज करा सकते हैं।