उत्तर प्रदेशताजा खबरभारत
के. वि. 54 वीं संभाग स्तरीय खेलकूद का दूसरा दिन, हाॅकी में के. वि . शाहजहांपुर कैंट विजयी बना

लखनऊ। केंद्रीय विद्यालय गोमती नगर लखनऊ में चल रही 54वीं केंद्रीय विद्यालय संगठन संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता बालिका वर्ग में कबड्डी में अंडर-17 के मैचों के पहले मैच में केंद्रीय विद्यालय रायबरेली द्वितीय पाली ने केंद्रीय विद्यालय सीतापुर द्वितीय पाली को पराजित किया दूसरे मैच में केंद्रीय विद्यालय हरदोई ने केंद्रीय विद्यालय रायबरेली प्रथम पाली को हराया तीसरे मैच में केंद्रीय विद्यालय लखनऊ कैंट ने केंद्रीय विद्यालय सीतापुर द्वितीय पाली को मात दी ,चौथे मैच में केंद्रीय विद्यालय आई आई टी कानपुर ने केंद्रीय विद्यालय गोमतीनगर प्रथम पाली को हराया।
दूसरे दिन हॉकी के खेल की बात करें तो के. वि . शाहजहांपुर कैंट प्रथम पाली ने के.वि. सीतापुर द्वितीय पाली को 2-0से पराजित किया । शूटिंग के अंतर्गत भी कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली।