54 वीं केंद्रीय विद्यालय संभागीय खेल प्रतियोगिता के अंतिम दिन कबड्डी प्रतियोगिता में के. वि. कैंट लखनऊ ने रचा इतिहास

लखनऊ। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय गोमती नगर में चल रही 54 वीं संभागीय कबड्डी प्रतियोगिता के अन्तिम दिन केंद्रीय विद्यालय कैंट के प्रतिभागियों ने कबड्डी के मैदान में अपना लोहा मनवाते हुए कबड्डी की बालिका वर्ग की अंडर 14 एवं अंडर 17 दोनों ही टीमों ने विरोधियों को धूल चटाते हुए प्रतियोगिता को जीत लिया एवं विजयी ट्रॉफियों पर कब्जा किया। कबड्डी में अंडर 17 में के. वि. रायबरेली द्वितीय पाली और अंडर 14 में के. वि. रायबरेली प्रथमपाली उपविजेता रही। हॉकी की प्रतिस्पर्धा में शाहजहांपुर प्रथमपाली ने सीतापुर द्वितीय पाली को हराकर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा किया। निशानेबाजी प्रतियोगिता में के वि क्रमांक 2 चकेरी, के. वि. जे एल बरेली और के.वि. लखनऊ कैंट की प्रतिभागियों का नेशनल के लिए चयन किया गया है।कार्यक्रम के समापन समारोह में स्थल प्राचार्य श्री संजीव कुमार अग्रवाल ने विजयी प्रतिभागियों को विजेता ट्रॉफी प्रदान करके उनको भविष्य में भारतीय कबड्डी टीम को प्रतिनिधित्व करने का आशीर्वाद दिया। वहीं उपविजेता टीमों को मेडल प्रदान करके भी हौसला-अफजाई करते हुए बची कमियों को दूर करके उन्हें भविष्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए आशीर्वचन प्रदान किया । कार्यक्रम का अंत प्राचार्य श्री संजीव कुमार अग्रवाल जी द्वारा 54 वीं संभागीय प्रतियोगिता के समापन की घोषणा के साथ हुई।