
नई दिल्ली। यदि आपकी गाड़ी के भी 15 साल पूरे हो चुके हैं और आप दिल्ली में रहते हैं तो गाड़ी लेकर घर से निकलने से पहले सावधान हो जाएं। राजधानी दिल्ली में आज से तय सीमा पूरी कर चुके वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू हो गई है। दरअसल दिल्ली में आज से 15 साल से अधिक पुरानी पेट्रोल गाड़ियों और 10 साल पुरानी डीजल गाड़ियों को न तो सड़कों पर चलने की इजाजत होगी और न ही इन गाड़ियों को ईंधन मिलेगा। दिल्ली सरकार ने इन पुरानी गाड़ियों को जब्त करने के लिए सख्त प्रावधान लागू किए हैं। इन पुरानी गाड़ियों के पकड़े जाने पर वाहन मालिक को 10 हजार रुपए का चालान भरना होगा। वहीं, जिन दोपहिया वाहनों की भी उम्र पूरी हो चुकी है, उनकी जब्ती पर 5000 रुपए का जुर्माना लगेगा।
बता दें कि दिल्ली पुलिस ने इस अभियान के तहत दिल्ली के 350 पेट्रोल पंच चिन्हित किए हैं। दिल्ली के 100 सबसे व्यस्त पेट्रोल पंपों पर दिल्ली पुलिस की टीमें तैनात रहेंगी। वहीं 59 पंपों पर परिवहन विभाग के अधिकारी निगरानी करेंगे। इसके अलावा 91 संवेदनशील पेट्रोल पंपों पर संयुक्त टीमें तैनात रहेंगी।