उत्तर प्रदेशताजा खबरभारत

मंदिर गई थी युवती, सिरफिरे आशिक ने मारी पांच गोलियां

मैनपुरी। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह मंदिर में पूजा करने गई एक युवती को सिरफिरे आशिक ने गोली मार दी। युवती को गंभीर अवस्था में मिनी पीजीआई सैफई रैफर किया गया है। पुलिस के अनुसार शहर बजरिया में स्थित एक मंदिर में दिव्यांशी राठौर पूजा करने गई थी। वहां पहले से ही मौजूद राहुल दिवाकर ने उसे देखते ही गोली मार दी। दिव्यांशी के 5 गोलियां लगी हैं।

एसपी गणेश प्रसाद साहा, एएसपी नगर अरुण कुमार सिंह और फोरेंसिक टीम ने मौके का निरीक्षण किया। मंदिर के पुजारी व स्थानीय लोगों से घटना की जानकारी ली गई। एसपी गणेश प्रसाद साहा ने बताया कि बात न करने से नाराज युवक ने छात्रा को गोली मार दी है। पीड़िता की हालत गंभीर है, इलाज जारी है।

युवती को गोली मारने वाले आरोपी से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने उसे पकड़ लिया है। इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवती को गोली मारकर भागते हुए युवक की नगला जुलाह के पास पुलिस की मुठभेड़ हुई। युवक के पास से तमंचा, कारतूस व बाइक बरामद हुई है।

बताया जा रहा है कि आरोपी राहुल दिवाकर पिछले पांच साल से दिव्यांशी के पीछे पड़ा हुआ था। उसकी हरकतों से परेशान होकर परिजनों ने दिव्यांशी को दिल्ली भेज दिया था। वो हाल में ही दिल्ली से लौटकर घर वापस आई थी, जिसके बाद वो उससे मिलने की जिद करने लगा। दिव्यांशी ने उससे मिलने से मना कर दिया, जिसके चलते गुस्से में आकर उसने इस वारदात को अंजाम दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *