
नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर पर राज्यसभा में चर्चा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने सरकार को जमकर घेरा। श्री खडग़े ने सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उनसे चार सवाल पूछे और कहा कि पहलगाम आतंकी हमले को सुरक्षा चूक मानने वाले जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल के बयान के बाद अब गृह मंत्री अमित शाह को भी जिम्मेदारी लेनी चाहिए। श्री खडग़े ने कहा कि सरकार को अपनी विफलताओं को स्वीकार करना चाहिए और जवाबदेही तय करनी चाहिए। उन्होंने पूछा कि अगर देश में आतंकवाद का ढांचा नष्ट हो चुका है, जैसा सरकार दावा करती है, तो फिर पहलगाम में आतंकियों ने हमला कैसे कर दिया? श्री खडग़े ने कहा कि पूरे देश और इस सदन के साथ, मैं (पहलगाम में) बर्बर हमले और पाकिस्तान द्वारा आतंकवादियों को लगातार समर्थन की निंदा करता हूं।
हम हमेशा से पाकिस्तान और उसके द्वारा आतंकियों को समर्थन देने की निंदा करते आए हैं और आगे भी करेंगे, लेकिन हम इधर निंदा करते हैं, उधर मोदी जी दावत में जाकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को गले लगा लेते हैं। केंद्र और पीएम मोदी की आलोचना करते हुए श्री खडग़े ने सरकार ने पूछा कि पाकिस्तान के साथ किन शर्तों पर सीजफायर हुआ। अचानक युद्ध विराम की घोषणा क्यों की गई। श्री खडग़े ने सरकार से पूछा कि किसके प्रेशर में युद्धविराम का ऐलान किया गया। उन्होंने कहा कि भारत के साथ कोई भी देश खुलकर खड़ा नहीं हुआ। श्री खडग़े ने विदेश नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप के बयान पर पीएम मोदी चुप क्यों हैं। श्री खडग़े ने कहा कि केंद्र सरकार की विदेश नीति फेल हुई है