उत्तर प्रदेशताजा खबरभारत

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय : हॉकी की राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में लखनऊ एवं चेन्नई के मध्य रोमांचक मुकाबला ड्राॅ रहा

लखनऊ । गोमती नगर स्थित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में चल रही 54 वीं राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन लखनऊ एवं चेन्नई के बीच खेला गया अंडर -17 का रोमांचक मुकाबला ड्रॉ रहा, तो वही अंडर- 14 के मैच में जयपुर की टीम ने जय भवानी की उद्घोष के साथ ही दिल्ली को 7-0 से धूल चटा दी ।

मैच परिणाम अंडर -14 (मो. शाहिद स्टेडियम गोमतीनगर)
क्रम सं. मैच परिणाम
1. चेन्नई ने वाराणसी को हराया 2-1
2. बेंगलुरू ने पटना को हराया 4-0
3. जयपुर ने दिल्ली को हराया 7-0
4. चेन्नई ने पटना को हराया 3-0

मैच परिणाम अंडर -17 (गुरु गोविन्द सिंह स्टेडियम)
क्रम सं. मैच परिणाम
1 दिल्ली ने मुम्बई को हराया 3-0
2 बेंगलुरू ने को भुवनेश्वर हराया 4-0
3 गुरुग्राम ने पटना को हराया 3-0
4. चेन्नई व लखनऊ 1-1 ड्रा
5. जयपुर ने मुम्बई को हराया 9-0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *