
नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर अतिरिक्त 25 फीसदी टैरिफ लगाने के फैसले को अनुचित, दोहरे मानदंड वाला और भारत-अमरीका संबंधों के प्रति असंवेदनशील बताया है। उन्होंने साफ कहा कि अगर अमरीका भारत के उत्पादों पर 50 फीसदी शुल्क लगाएगा, तो भारत को भी चाहिए कि अमरीकी वस्तुओं पर उतना ही टैरिफ लगाए। उन्होंने कहा कि हमारा अमरीका के साथ 90 अरब डॉलर का व्यापार है। अगर हर चीज 50 फीसदी महंगी हो जाएगी, तो वहां के खरीददार सोचेंगे कि भारतीय वस्तुएं क्यों खरीदें?
शशि थरूर ने गुरुवार को कहा कि अमरीका हमें धमकाकर कुछ नहीं कर सकता। अभी हम अमरीकी उत्पादों पर औसतन 17 फीसदी शुल्क लगाते हैं। तो हम वहीं क्यों रुकें? हम भी 50 फीसदी टैरिफ लगा दें। अगर अमरीका को भारत से रिश्ता नहीं चाहिए, तो भारत को भी अमरीका की जरूरत नहीं। शशि थरूर ने अमरीका की नीति को दोहरे मापदंड वाली बताते हुए कहा कि चीन रूस से भारत से भी ज्यादा तेल और सामग्रियां खरीदता है, लेकिन उसे 90 दिन की छूट दी गई है। उन्होंने कहा कि अगर चीन को राहत दी जा सकती है, तो भारत को क्यों निशाना बनाया जा रहा है?