फरहान अख्तर से जानें 120 बहादुर से जुड़ी कौन सी बात ने किया प्रेरित, खुद किया खुलासा

एक्सेल एंटरटेनमेंट और ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज़ ने अपनी फरहान अख्तर स्टारर फिल्म 120 बहादुर का सबसे ज्यादा इंतेज़ार किए जाने वाला टीज़र आखिरकार रिलीज़ कर दिया है। फिल्म में फरहान पीवीसी मेजर शैतान सिंह भाटी के दमदार अवतार में नजर आ रहे हैं। इमोशन्स से भरे इस जबरदस्त टीजर में हीरोइज़्म का गहरा अहसास महसूस होता है। इतना ही नहीं बल्कि शानदार विज़ुअल्स, दिल को छू लेने वाला बैकग्राउंड स्कोर और हर फ्रेम में झलकती देशभक्ति इसे एक अलग लेवल का वॉर ड्रामा बना रही है। फिल्म को लेकर फरहान अख्तर खुद भी काफी इमोशनल नज़र आए। ऐसे में फिल्म के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि इस फिल्म ने उन्हें कई तरह से छुआ है और उनके अंदर एक नया अहसास जगाया है।
फिल्म के बारे में बात करते हुए फरहान अख्तर ने कहा, “उनके द्वारा लड़े गए जंग की यह कहानी है। जो अब एक दास्तान बन चुकी है… जब मैंने सिर्फ शैतान सिंह जी की नहीं, बल्कि उनके साथ लड़ने वाले सैनिकों की भी कहानी सुनी, तब मैं बहुत प्रेरित हुआ। इससे मुझे यह एहसास हुआ कि अगर इंसान ठान ले, तो वह अपने लोगों और समाज के लिए बहुत कुछ कर सकता है। यही वह जज़्बा था जो मुझे अंदर तक छू गया।” फरहान ने आगे कहा, “जब आप ये करते हैं, तब आपके अंदर एक बहुत ही खूबसूरत देशभक्ति का अहसास जाग उठता है। ये कहीं न कहीं आपको याद दिलाता है कि भारतीय होने का असली मतलब क्या है। आपके अंदर कुछ जाग उठता है।”