
अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि भारत में निर्मित इलेक्ट्रिक वाहन 100 देशों में निर्यात किए जाएंगे, साथ ही देश में हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड उत्पादन भी शुरू होगा। श्री मोदी ने गुजरात में अहमदाबाद जिला के हांसलपुर में मारुति सुजुकी की पहली ‘ई-विटारा’ इलेक्ट्रिक कार का अनावरण, ग्रीन मोबिलिटी पहल का उद्घाटन किया और कहा कि गणेशोत्सव की उत्सव भावना के बीच मेक इन इंडिया यात्रा में एक नया अध्याय जुड़ रहा है। अब दुनिया के दर्जनों देशों में चलने वाली इलेक्ट्रिक गाडिय़ों पर भी मेड इन इंडिया लिखा होगा।
आज से भारत में निर्मित इलेक्ट्रिक वाहन 100 देशों में निर्यात किए जाएंगे। साथ ही घोषणा की कि देश में हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड उत्पादन भी शुरू होगा। प्रधानमंत्री ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि गणेश चतुर्थी के उत्सव के बीच, भारत की ‘मेक इन इंडिया’ यात्रा में एक नया अध्याय जुड़ रहा है। उन्होंने कहा कि यह ‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वल्र्ड’ के साझा लक्ष्य की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण छलांग है।