केसरी संघ ने अद्यांत मेडिकल काॅलेज की निदेशिका डाॅ0 ऋचा मिश्रा द्वारा जरूरतमंद मरीजों को दी आर्थिक सहायता

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में वृहत रूप से दिव्यांगों को फोल्डिंग व्हील चेयर, कैंसर पीड़ितों व अन्य गम्भीर रोगों के मरीजों को आर्थिक सहायता, कन्याओं के लिए बैंक में एनपीएस खाता खुलवाने जैसे अन्य कई सहायता कार्य करने वाले केसरी संघ द्वारा हाल ही में अत्यंत गरीब एवं जरूरतमंद मरीजों को चेक के माध्यम से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गई।
केसरी संघ ने यह आर्थिक सहायता लखनऊ के देवा रोड स्थित अद्यांत मेडिकल काॅलेज की निदेशिका डाॅ0 ऋचा मिश्रा के कर कमलों द्वारा मरीजों को प्रदान करवाई।
अद्यांत हाॅस्पिटल की निदेशिका डाॅ0 ऋचा मिश्रा ने केसरी संघ चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे सहायता कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि केसरी संघ निरंतर कई वर्षों से जरूरतमंद लोगों, छात्रों, या विकलांगों के उत्थान के लिए शिक्षा, चिकित्सा सहायता व भोजन जैसी सेवाएं प्रदान कर रहा है जो अत्यंत सराहनीय है। हम सभी को ऐसे जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। हमने भी अपने अस्पताल में सभी मरीजों को मुफ्त की सुविधा उपलब्ध कराई हुई है।
इस सहायता कार्यक्रम के दौरान केसरी संघ के सदस्य व अद्यांत हाॅस्पिटल की निदेशिका डाॅ0 ऋचा मिश्रा के अलावा अस्पताल के प्रशासन के लोग व मरीज उपस्थित रहे।