लखनऊ: ड्यूटी पर तैनात नर्स को नेलपॉलिश और भारी भरकम गहने पहनने पर पाबंदी

लखनऊ। केजीएमयू (किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी) की तरफ से पहली बार नर्सिंग संवर्ग के लिए मैनुअल जारी किया गया है, जिसके अनुसार ड्यूटी पर तैनात नर्स को नेलपॉलिश और भारी भरकम गहने पहनने पर पाबंदी लगा दी गई है। संस्थान की तरफ से जारी मैनुअल के बोर्ड इमरजेंसी से लेकर वार्ड तक लगाए जाएंगे, जिससे ड्यूटी पर तैनात नर्सिंग संवर्ग को याद रहे।
केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ. केके सिंह का कहना है कि मरीजों के हितों को ध्यान में रखते हुए पहली बार नर्सिंग मैनुअल लागू किया जा रहा है। नर्सिंग मैनुअल तैयार करके उनके दायित्व, अधिकार और छुट्टियों के नियम तय कर दिए हैं। अभी तक ऐसा कोई मैनुअल नहीं था। नर्सिंग अधिकारियों को सामान्य लिपिक की भांति काम करने और अवकाश लेने का अधिकार था। अब ऐसा नहीं हो सकेगा। अब मैनुअल के अनुसार ही नर्सिंग स्टाफ को ड्यूटी करनी होगी। उन्होंने बताया कि बोर्ड पर नियम लिखे जाएंगे ताकि मरीज और तीमारदारों को भी उनके बारे में पता रहे। इनके आधार पर मरीज नर्सिंग स्टाफ से उनकी ड्यूटी के बारे में जानकारी कर सकते हैं। इतना ही नहीं नियमों का पालन न होने पर मरीज व तीमारदारों को अधिकारियों से शिकायत करने का भी अधिकार होगा।