पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय : हॉकी की राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में लखनऊ की निराशाजनक हार

लखनऊ। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय गोमती नगर में आयोजित 54 वीं राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन अंडर -17 में लखनऊ एवं जयपुर के बीच मुकाबला खेला गया जिसमे जयपुर ने लखनऊ को 5-2 के अन्तर से हराया ।
मैच की प्रारंभ में लखनऊ के केशव और अमनदीप ने मैच के 11 वेंमिनट में एक के बाद एक 2 गोल दाग के फर्स्ट हाफ तक 2-1 से मैच पर अपनी बढ़त बनाए रखी, लेकिन जयपुर की टीम ने अपना उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन देते हुए मैच के सेकंड हाफ में हिमांशु गुर्जर के 2 एवं रोहित कुमार, मोहित सिंह के 1-1 गोल की मदद से एक के बाद एक चार गोल करके लखनऊ से मैच जीत लिया ।
वहीं एक अन्य मुकाबले में दिल्ली ने बेंगलुरू को 4-0 से हराया । तो वही अंडर- 14 के मैच में चंडीगढ़ ने बेंगलुरू को 8-0 के बड़े अन्तर से एक तरफा मुकाबले में धूल चटा दी । चंडीगढ़ ने वाराणसी को एक रोमांचक मुकाबले में 2-0 हराया |
कें.वि.सं. लखनऊ संभाग के सह-आयुक्त विजय कुमार ने मो. शाहिद स्टेडियम गोमती नगर पहुंचकर खिलाड़ियों की हौसला अफजाई कर मैच का लुफ्त उठाया।
मैच परिणाम अंडर-14 (मो. शाहिद स्टेडियम गोमती नगर)
क्रम सं. मैच परिणाम
1. मुम्बई ने दिल्ली को हराया 3-0
2. चंडीगढ़ ने बेंगलुरू को हराया 8-0
3. चंडीगढ़ ने वाराणसी को हराया 2-0
मैच परिणाम अंडर-17 (गुरु गोविन्द सिंह स्टेडियम)
क्रम सं. मैच परिणाम
1. चेन्नई ने पटना को हराया 4-3
2. दिल्ली ने बेंगलुरू को हराया 4-0
3. गुरुग्राम ने मुम्बई को ड्रा पर रोका 2-2 ड्रा
4 जयपुर ने लखनऊ कों हराया 5-2