
गुवाहाटी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को राहुल गांधी की बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को ‘घुसपैठिया बचाओ यात्रा’ करार देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कांग्रेस जितना अधिक गाली देगी, देश में कमल उतना ही अधिक खिलेगा। श्री शाह ने कहा कि ऐसे समय में जब विश्व के 27 देशों ने प्रधानमंत्री मोदी को अपने सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया है, कांग्रेस एवं गांधी परिवार हमेशा प्रधानमंत्री को गाली देने की कोशिश कर रहे हैं। श्री शाह ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस ने नया निचला स्तर प्राप्त कर लिया है।
बिहार में कांग्रेस की रैली ने बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी हैं। उन्होंने प्रधानमंी मोदी और उनकी दिवंगत माता के अपमान के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी से बिना शर्त माफी मांगने को भी कहा।