Video: जन्मदिन पर समाजसेवा कर 10 वर्षीय समृद्धि ने पेश की मिसाल

लखनऊ। आज के इस आधुनिक सोच वाले समाज मे जहां बच्चे अपने जन्मदिन के दिन स्कूल में दोस्तों को टाॅफी चाॅकलेट बांटते हैं और घर में या बाहर पार्टी एन्जॉय कर जन्मदिन की खुशियां मनाते हैं, वहीं गोमती नगर विस्तार में रहने वाली कक्षा 5 दिल्ली पब्लिक स्कूल की 10 वर्षीय छात्रा समृद्धि सिंह ने अपने जन्मदिन पर समाजसेवा कर सभी के लिए एक बेहतरीन मिसाल पेश किया है। समाज में यदि ऐसे ही हर कोई अपनी खुशी के मौके पर किसी जरूरतमंद को छोटी सी खुशी दे सके तो ये सही मायने में जन्मदिन की सार्थकता होगी।
समृद्धि सिंह ने अपने दसवें जन्मदिन पर जरूरतमंद लोगों को भोजन कराकर आशीर्वाद प्राप्त किया। आज के चलन में यह पहल और वह भी 10 वर्ष की उम्र में एक सराहनीय सोच है।
समृद्धि ने समाज सेवा का भाव लिए अपने पिता से जरूरतमंदों के साथ जन्मदिन मनाने इच्छा प्रकट की और अपने समाज सेवा के अनुसार कार्य कर पाने पर अपने पिता को धन्यवाद कह कर कहा कि मेरी विश पूरी हो गई।