लखनऊ: नगर निगम जोन-7 के कुछ कर्मचारियों की सफाई के प्रति उदासीनता से बढ़ रही शहर में गंदगी

लखनऊ। राजधानी में बढ़ती हुई आवारा कुत्तों की संख्या से इन्दिरा नगर में डी-ब्लाॅक व सेक्टर-12 के निवासी परेशान हैं। कुत्तों द्वारा लोगों के घरों के सामने मल एवं मूत्र किए जाने व नगर निगम द्वारा इसकी अनदेखी करने और सफाई न करने से लोगों में नगर निगम के प्रति आक्रोश बढ़ता चला जा रहा है। वे इस लापरवाही को ‘स्वच्छ भारत अभियान 2.0’ के प्रति उदासीनता बता रहे हैं।
इन्दिरा नगर में डी-ब्लाॅक व सेक्टर-12 निवासी इन दिनों कुत्तों के काटने से ज्यादा उनके द्वारा की जा रही गंदगी से परेशान हैं। डी-ब्लाॅक निवासी ब्रह्मदेव के अनुसार ‘डाॅग लवर्स इन आवारा कुत्तों को नगर निगम से सुरक्षा प्रदान करते हुए और उनके लिए लड़ने भिड़ने को तैयार रहते हैं और उन्हें अपने घरों के आगे रखते व खिलाते पिलाते हैं। लेकिन यदि ये कुत्ते किसी व्यक्ति या बच्चों को दौड़कर काटते या चोटिल करते हैं तो वे उन्हें रोकने की बजाए बिना दौड़ धीरे से निकल जाने की हिदायत देते हैं। इसके अलावा ये कुत्ते जब किसी और के घर मल मूत्र करते हैं तो इनकी जवाबदेही इसी बात से खत्म हो जाती है कि ‘ये तो आवारा है मेरा पालतू नहीं’।
ब्रह्मदेव ने बताया कि ‘ नगर निगम के सफाई कर्मचारी एवं अधिकारी पीएम मोदी व सीएम योगी के ‘स्वच्छ भारत अभियान’ को मिट्टी में मिलाने पर आमादा हैं। इन आवारा कुत्तों द्वारा लोगों के घरों के आगे रोज किए जाने वाले मल से और नगर निगम के सफाई कर्मचारियों द्वारा सफाई न किए जाने से लोग बहुत परेशान हैं। इन लापरवाह सफाई कर्मचारियों की शिकायत जब सुपरवाइजर अरविन्द यादव से की जाती है तो वह खुद को इन सफाई कर्मचारियों के आगे विवश बताते नगर निगम में शिकायती पत्र लिखने व सफाई निरीक्षक देवेन्द्र वर्मा को शिकायत करने की हिदायत देता है। और हमने जोन-7 के सफाई निरीक्षक देवेन्द्र वर्मा को शिकायत की तो उन्होंने कहा कि मैं सफाई के लिए कह देता हूँ लेकिन अब यहाँ के सफाई निरीक्षक उपेन्द्र भाष्कर हैं। फिर हमने उपेन्द्र भाष्कर से सफाई कर्मचारी द्वारा सफाई करने की शिकायत की तो उन्होंने भी सफाई के लिए कह देता हूँ कह कर फोन काट दिया। इसके बाद न तो सफाई हुई ना सुपरवाइजर अरविन्द यादव या सफाई निरीक्षकों ने फोन उठाया।’
नगर निगम कर्मियों द्वारा शिकायतों के प्रति ऐसी उदासीनता शिकायतकर्ताओं में आक्रोश का कारण बन रही है।