
रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जनपद में सोमवार को एक वाहन पर पहाड़ी से मलबा गिरने से दो लोगों की मौत हो गई तथा अन्य कई घायल हो गए।
अभी तक वाहन से दो शव निकाले जा चुके हैं। जबकि तीन गंभीर घायलों को हाई सेंटर और अन्य को प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है। वाहन में कुल ग्यारह (11) यात्री सवार थे।
राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) के सेनानायक (कमांडेंट) अर्पण यदुवंशी ने बताया कि आज प्रातः लगभग 7:34 बजे मुनकटिया क्षेत्र में एक वाहन के ऊपर अचानक मलबा गिरने से उसमें सवार 11 लोग प्रभावित हुए। इस हादसे में दो व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई है। जबकि ती लोग गंभीर रूप से घायल हो गए तथा अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम ने सोनप्रयाग भेजा है। जहां से दो गंभीर घायलों को उच्चतर केंद्र रेफर किया गया है।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग एवं आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंचीं। फाटा, सोनप्रयाग एवं गुप्तकाशी से कुल 4 एंबुलेंस (108 एवं अन्य) मौके पर सक्रिय की गईं।सभी घायलों का उपचार एमआरपी सोनप्रयाग में डॉ. प्रियंका, डॉ. गौरव एवं डॉ. जयदीप अपनी टीम के साथ कर रहे हैं। गंभीर घायलों एवं मृतकों को आवश्यक कार्यवाही उपरांत जिला चिकित्सालय भेजा जा रहा है।