उत्तर प्रदेशताजा खबरभारत

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय: 54 वें राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में वाराणसी खिताब से एक कदम दूर, बना प्रबल दावेदार

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय गोमती नगर में आयोजित 54 वें राष्ट्रीय हॉकी खेलकूद प्रतियोगिता में खेले गए अंडर- 17 के सेमीफाइनल मैचो में वाराणसी ने खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही । रांची को एक तरफा मुकाबले में 6-0 से पटकनी देकर प्रतियोगिता से बाहर का रास्ता दिखाया । इसके साथ ही वाराणसी ने खिताबी जंग के लिए उत्तर प्रदेश की दावेदारी को मजबूत कर दिया है ।

वही अंडर-17 के ही दूसरा सेमीफाइनल चंडीगढ़ एवं गुरुग्राम के बीच खेला गया जिसमें चंडीगढ़ ने गुरुग्राम को 5 -0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। अंडर-17 का फाइनल मैच गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम कुर्सी रोड लखनऊ में 9 बजें खेला जाएगा ।

वहीं दूसरी ओर अंडर-14 के सेमी फाइनल मुकाबले में चंडीगढ़ ने जयपुर को 3-1 से एवं दूसरे सेमीफाइनल में रांची ने वाराणसी को 2-1 से हराकर फाइनल में जगह बना ली। दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली वहीं रांची द्वारा अंतिम 5 मिनट में किया गया गोल निर्णायक साबित हुआ ।

चंडीगढ़ और रांची के बीच अंडर-14 का फाइनल मैच मोहम्मद शाहिद स्टेडियम में सुबह 9:00 बजे से खेला जाएगा। सभी मैच तकनीकी प्रवेशक राजेंद्र कुमार और मुरली दुधिया, अमित कनौजिया की निगरानी में संपन्न कराए जा रहे हैं ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *