
तियानजिन। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अप्रत्यक्ष तौर पर अमरीका पर निशाना साधते हुए उसे ‘दूसरों को परेशान करने वाला’ तथा खुद को नया वैश्विक नेता बताया और डोनाल्ड ट्रंप की ‘अमरीका पहले’ की नीति दुनिया के अन्य देशों के लिए परेशानी का कारण बन गया है। जिनपिंग ने सोमवार को संघाई सहयोग संगठन (एससीओ) सम्मेलन में कहा, “अपने घर के नियम दूसरों पर लागू नहीं किया जाता। हमें दीवारों को तोड़ने की जरूरत है, न कि और खड़ी करने की। मैं एक न्यायपूर्ण और समानतापूर्ण दुनिया के लिए सभी देशों के साथ मिल कर काम करना चाहता हूं। “
उल्लेखनीय है कि चीनी राष्ट्रपति ने चीन के तियानजिन शहर में आयोजित इस शिखर सम्मेलन में एससीओ के सदस्य देशों को आने वाले एक वर्ष में दो अरब युवान अनुदान के रूप में देने की घोषणा की और अगले तीन सालों में 10 अरब युवान एससीओ बैंक के माध्यम से ऋण के तौर पर देने की घोषणा की। इसके साथ ही जिनपिंग ने ‘वैश्विक स्वशासन पहल’ की घोषणा करते हुए शिखर सम्मेलन में शामिल नेताओं से एक न्यायपूर्ण और समानतापूर्ण विश्व के निर्माण के लिए साथ मिलकर काम करने का अह्वान किया।