लखनऊ : केंद्रीय विद्यालय गोमतीनगर में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया ‘गणेश महोत्सव’

लखनऊ। केंद्रीय विद्यालय गोमतीनगर विद्यालय के प्राचार्य संजीव कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में गणेश महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उप प्राचार्या संगीता सक्सेना एवं मुख्य अध्यापक दिनेश निखार व अन्य वरिष्ठ शिक्षिकाओं द्वारा नन्हे बाल गणेश , शिव और पार्वती की वेशभूषा में उपस्थित छात्र-छात्राओं का तिलक , वदन व आरती कर किया गया ।
प्राथमिक कक्षाओं के नन्हे मुन्ने विद्यार्थियों ने विघ्नहर्ता से संबंधित कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बच्चों ने गणेश जी के जीवन से जुड़े प्रसंग पर नाटिका प्रस्तुति एवं सुंदर नृत्य प्रस्तुत किये । उपप्राचार्या महोदया ने बच्चों को संबोधित करते हुए भगवान गणेश के जीवन से सीख लेने और उनकी भांति आज्ञाकारी बालक बनने को कहा । प्राथमिक संभाग के छात्र-छात्राओं ने भगवान गणेश , शिव व पार्वती की वेशभूषा धारण कर सबका मन मोह लिया। मुख्य अध्यापक महोदय ने बच्चों की प्रशंसा की और आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने प्राथमिक संभाग के सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं का धन्यवाद किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका रजनी श्रीवास्तव द्वारा किया गया।