चित्रकूट: भाजपा नेता जगदीश गौतम ने किया जिले के शिक्षकों का सम्मान

चित्रकूट। चित्रकूट जनपद में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर शिक्षक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें शिक्षक एमएलसी बाबूलाल तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे जिन्होंने कार्यक्रम में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुवात की है जो यह कार्यक्रम भाजपा नेता जगदीश गौतम द्वारा आयोजन किया गया था जिसमें जिले के सभी शिक्षकों को आमंत्रित कर उन्हें सम्मानित किया है । यह कार्यक्रम शहर के वृंदावन गार्डन में आयोजित किया गया जहां जिले के सभी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, शिक्षा मित्र अनुदेशक और जिले के अन्य सैकड़ों शिक्षकों को आमंत्रित किया जहां शिक्षक एमएलसी बाबूलाल तिवारी और जिला बेशक शिक्षा अधिकारी के हाथों उन्हें मामा और साल पहनाकर उन्हें सम्मानित किया गया इसके साथ ही उन्हें प्रमाण पत्र दिया गया है । कार्यक्रम के आयोजक भाजपा नेता जगदीश गौतम का कहना है कि वह भी एक शिक्षक रहे है क्यों कि शिक्षक ही समाज को आगे बढ़ाता है और शिक्षक ही संस्कार देता है आज चाहे जो भी उच्च पदों पर है उन सब पर शिक्षक का ही हाथ रहता है इसीलिए उन्होंने सोचा कि शिक्षकों को बुलाकर उनका सम्मान और प्रोत्साहन करना चाहिए जिससे शिक्षकों का मनोबल बढ़ेगा । वही मुख्य अतिथि शिक्षक एमएलसी बाबूलाल तिवारी का कहना है कि शिक्षक दिवस पखवाड़ा चल रहा है 5 सितंबर ऐसा दिन है जो शिक्षक से राष्ट्रपति की यात्रा करने वाले व्यक्ति का जन्मदिन है शिक्षकों का सम्मान होना चाहिए क्यों कि ये सामाजिक परिवर्तन के वाहक है ये अध्यापक ही है जो सबको सामूहिक रूप से लेकर सबको एक करने की कोशिश करते रहते हैै। सरकार ने जो शिक्षकों के लिए कैश लेश इलाज की जो व्यवस्था किया है सरकार ने बहुत अच्छा कार्य किया है इसके लिए वह सरकार को धन्यवाद देते है ।