लखनऊ: पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय गोमती नगर में चलाया गया ‘साइबर अपराध जागरूकता अभियान’

लखनऊ। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय गोमती नगर के प्राचार्य संजीव कुमार अग्रवाल एवं उपप्राचार्य संगीता सक्सेना एवं विद्यालय के टेक्निकल एक्सपर्ट संदीप कुमार की उपस्थिति में साइबर अपराध जागरूकता अभियान चलाया गया। यह जागरूकता कार्यक्रम राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान” द्वारा संस्थान के वैज्ञानिक घनश्याम शिवहरे के मार्गदर्शन में उनके सहयोगियों द्वारा चलाया गया ।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आज के आधुनिक युग में सोशल मीडिया एवं नेटवर्किंग साइट के माध्यम से होने वाले अपराधों के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक करना था । जहां आज आधुनिकता के दौर में नवयुवाओं द्वारा विभिन्न प्रलोभन में पड़कर जाने अंजाने अपराध के प्रति बढ़ती सहभागिता एवं बढ़ती हुई आपराधिक गतिविधियों के प्रति रोकथाम करना था । कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने विभिन्न पेमेंट ऐप द्वारा , सोशल मीडिया पर विभिन्न असंवैधानिक साइटों द्वारा आनलाइन गेम, वीडियो कॉल एवं विभिन्न माध्यमों से होने वाले ठगी के प्रति जागरूकता हासिल कर इसे अपने जीवन में बचाव के लिए उपयोग करने का संकल्प लिया ।
कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य ने कार्यक्रम के संचालन के प्रति संस्थान के सभी संचालकों का धन्यवाद ज्ञापित किया एवं उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से निश्चित रूप से छात्राओं में जागरुकता आएगी जिससे समाज में एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा ।