
वाशिंगटन। टैरिफ वॉर के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच जल्द ही मुलाकात हो सकती है। दोनों नेता मलेशिया में इसी महीने आयोजित आसियान शिखर सम्मेलन में हिस्सा ले सकते हैं, जहां पीएम मोदी और ट्रंप के बीच एक बैठक संभव है। 47वां आसियान शिखर सम्मेलन 26 से 28 अक्तूबर तक मलेशिया के कुआलालंपुर में आयोजित होगा।
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी 26-27 अक्तूूबर को आसियान समिट में हिस्सा लेने के लिए मलेशिया की यात्रा पर करने वाले हैं। वहीं मलेशिया ने भी राष्ट्रपति ट्रंप को शिखर सम्मेलन में शामिल होने का न्योता भेजा दिया है। उधर, रूस से तेल आयात को लेकर अमरीका से चल रहे तनाव के बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जल्द ही भारत आने वाले हैं। इस दौरे की तारीख सामने आ गई है। पुतिन का भारत दौरा पांच-छह दिसंबर को हो सकता है।