
नई दिल्ली। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन के साथ साझेदारी कर भारत के स्वदेशी पांचवीं पीढ़ी के स्टील्थ फाइटर जेट यानी एडवांस्ड मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (एएमसीए) के डिजाइन और प्रोटोटाइप डिवेलपमेंट के लिए सात प्रमुख भारतीय कंपनियों ने बोली लगाई है। इनमें लार्सन एंड टुब्रो, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल), टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड, और अडानी डिफेंस जैसी कंपनियां शामिल हैं।
रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि इन बोलियों का मूल्यांकन पूर्व ब्रह्मोस एयरोस्पेस प्रमुख ए. शिवथानु पिल्लई की अध्यक्षता वाली एक समिति द्वारा किया जाएगा। समिति अपनी रिपोर्ट रक्षा मंत्रालय को सौंपेगी, जो अंतिम चयन करेगा। रिपोर्ट के मुताबिक, सात कंपनियों में से दो को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा, जिन्हें एएमसीए के पांच प्रोटोटाइप मॉडल विकसित करने के लिए 15,000 करोड़ रुपए का कॉन्ट्रैक्ट दिया जाएगा। इन मॉडलों को उच्चतम मानकों के अनुसार तैयार किया जाएगा, जिसके बाद उत्पादन अधिकार प्रदान किए जाएंगे।