ताजा खबरभारतराज्य

निर्भरता मजबूरी न बने, पहलगाम हमले से दोस्त-दुश्मनों का पता चला, सुरक्षा के लिए बनना होगा ताकतवर – आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत

नागपुर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने गुरुवार को कहा कि अमरीका ने जो नई टैरिफ नीति अपनाई है, उसकी मार सभी पर पड़ रही है। इसलिए दुनिया में आपसी संबंध बनाने पड़ते हैं। आप अकेले नहीं जी सकते, लेकिन यह निर्भरता मजबूरी में न बदल जाए। इसलिए हमको इसको मजबूरी न बनाते हुए आत्मनिर्भर होना पड़ेगा। स्वदेशी और आत्मनिर्भरता का कोई विकल्प नहीं है। हमें आत्मनिर्भर बनकर और वैश्विक एकता को ध्यान में रखते हुए यह सुनिश्चित करना होगा कि हम किसी पर निर्भर न रहें और अपनी इच्छानुसार कार्य करें। संघ प्रमुख ने यह बात गुरुवार को नागपुर में विजयादशमी पर संगठन के शताब्दी समारोह में कही। उन्होंने 41 मिनट के भाषण में समाज में आ रहे बदलावों, सरकारों के रवैये, लोगों में बेचैनी, पड़ोसी देशों में उथल-पुथल व अमरीकी टैरिफ का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले में आतंकियों ने धर्म पूछकर हिंदुओं की हत्या की। हमारी सरकार और सेना ने इसका जवाब दिया। इस घटना से हमें दोस्त और दुश्मन का पता चला।

उन्होंने कहा कि हमें अंतरराष्ट्रीय संबंधों में समझ रखनी होगी। पहलगाम घटना हमें सिखा गई कि भले ही हम सभी के साथ दोस्ती का भाव रखते हैं और रखेंगे, लेकिन हमें अपनी सुरक्षा के प्रति और अधिक सजग, समर्थ रहना पड़ेगा। आज पूरी दुनिया में अराजकता का माहौल है। ऐसे समय में पूरी दुनिया भारत की तरफ देखती है। आशा की किरण यह है कि देश की युवा पीढ़ी में अपने देश और संस्कृति के प्रति प्रेम बढ़ा है। समाज खुद को सक्षम महसूस करता है और सरकार की पहल से खुद ही समस्याओं का निदान करने की कोशिश कर रहा है। बुद्धिजीवियों में भी अपने देश की भलाई के लिए चिंतन बढ़ रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *