लखनऊ: “विकसित भारत के रंग कला के संग ” राष्ट्रीय स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय की शिक्षिका व छात्रा हुई पुरस्कृत

लखनऊ । पूरे भारत में “विकसित भारत के रंग कला के संग ” विषय पर एक भव्य चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य वर्ष 2025 से 2047 तक के विकसित भारत की परिकल्पना को कलाकारों की सृजनात्मक अभिव्यक्ति के माध्यम से प्रदर्शित करना था। प्रतिभागियों ने अपने विचारों को ब्रश और रंगों के माध्यम से भविष्य के भारत की झलकियों के रूप में साकार किया।यह प्रतियोगिता दिनांक 17 सितंबर 2025 को आर्किटेक्चर विभाग, कला एवं शिल्प महाविद्यालय (विश्वविद्यालय परिसर) में संपन्न हुई।
इस प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय गोमतीनगर (द्वितीय पाली) की छात्रा वन्या आलम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कंसोलेशन प्राइज़ (शांतना पुरस्कार) प्राप्त किया एवं विद्यालय की ही शिक्षिका ने भी पुरस्कार प्राप्त किया ।
भारत के प्रौद्योगिकीय विकास और सांस्कृतिक वैभव का सुंदर समन्वय देखने को मिला, जिसे निर्णायक मंडल ने सराहा।
इसी प्रतियोगिता की अन्य श्रेणी में केंद्रीय विद्यालय गोमती नगर की शिक्षिका आराधना जायसवाल ( कला अनुदेशिका द्वितीय पाली ) ने 10,000 रुपए का नगद पुरस्कार प्राप्त किया ।
विद्यालय के प्राचार्य संजीव कुमार ने इस उपलब्धि पर हर्ष प्रकट करते हुए छात्रा एवं विजेता शिक्षिका को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।