ताजा खबरभारतराज्य

15 सीटें न मिलीं, तो हम चुनाव ही नहीं लड़ेगी, भाजपा-जदयू को जीतनराम मांझी की धमकी

 पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का नामांकन शुरू होने से दो दिन पहले हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के नेता और केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने कहा है कि अगर उनको 15 सीटें नहीं मिलती हैं तो उनकी पार्टी चुनाव ही नहीं लड़ेगी। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के दोनों प्रमुख दल जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को मांझी ने अब सीधी धमकी दे दी है। जीतनराम मांझी लगातार 15 सीट मांग रहे हैं और कह रहे हैं कि उनकी पार्टी को प्रांतीय दल की मान्यता दिलाना उनके लिए करो या मरो का सवाल बन गया है।

मांझी ने पहले ही 15 सीट को करो या मरो बता रखा है और कहा था कि 15 सीटें नहीं मिलती है, तो उनकी पार्टी 100 सीटों पर लड़ जाएगी। जीतनराम मांझी ने बुधवार को कहा कि पहले मैंने कहा है। हमारा कोई डिमांड नहीं है। हम एक तरह से उनलोगों से अनुरोध कर रहे हैं। अभी तक हम निबंधित पार्टी के नाम पर बेइज्जत हो रहे हैं। हर कदम पर आपको, एनडीए को मदद किए हैं। क्या हम को आप बेइज्जत होते रहते देखना चाहते हैं क्या। अगर नहीं चाहते हैं तो हमारा जैसा 60 फीसदी स्कोरिंग रेट है, सात में चार जीते थे तो आप 15 दे दीजिए, 7-8 जीत जाएंगे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *