ताजा खबरभारतराज्य

महागठबंधन हर उस घर में एक सरकारी नौकरी देगी, जिस परिवार में कोई नौकरी नहीं करता – RJD नेता तेजस्वी यादव

पटना। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने बड़ा चुनावी वादा करते हुए कहा है कि महागठबंधन सरकार 20 महीने के अंदर हर उस घर में एक सरकारी नौकरी देगी, जिस परिवार में कोई नौकरी नहीं करता है। तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार बनने पर 20 दिन के अंदर इसको लेकर कानून बनाया जाएगा। तेजस्वी ने चुनाव की घोषणा के बाद पहला वादा कर दिया है। चुनाव की घोषणा से पहले नीतीश कुमार की सरकार ने अलग-अलग वर्गों के लिए पेंशन, भत्ता और मानदेय बढ़ाने के अलावा मुफ्त बिजली, महिला रोजगार योजना जैसी कई योजनाओं का ऐलान किया था।

तेजस्वी ने उसे नकल बताते हुए कहा था कि अब वह चुनाव की घोषणा के बाद ही अपने पत्ते खोलेंगे। तेजस्वी ने कहा कि शपथ ग्रहण के 20 दिनों के भीतर अधिनियम (कानून) बनेगा और सरकार उसे लागू करेगी। तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला किया और कहा कि उन्होंने पांच लाख लोगों को नौकरी दी, लेकिन कसक अभी बाकी है। पांच साल मौका मिलता तो बहुत काम करते।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *