ताजा खबरभारतराज्य

दुर्गापुर रेप केस : गैंगरेप केस में दो और गिरफ्तार, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिलाया सख्त कार्रवाई का भरोसा

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में ओडिशा की रहने वाली मेडिकल छात्रा से गैंगरेप मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अब इस मामले में पांचों आरोपी पकड़े जा चुके हैं। सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया, लेकिन उनके बयान पर विपक्ष और महिला संगठनों ने नाराजग़ी जताई है। आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस आयुक्तालय के पुलिस उपायुक्त अभिषेक गुप्ता ने बताया कि दो और गिरफ्तारियां हुई हैं। इसके साथ ही, महिला की शिकायत के आधार पर सभी पांच आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस घटना को चौंकाने वाला बताया और कहा कि उनकी सरकार ऐसे अपराधों के प्रति ‘ज़ीरो टॉलरेंस’ की नीति अपनाती है।

टीएमसी सांसद ने दोहराए ममता के विवादित बोल

पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर मेडिकल कॉलेज की छात्रा के साथ हुए गैंगरेप के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की टिप्पणी को लेकर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। विपक्षी पार्टियां और महिला संगठन लगातार उनके बयान का विरोध कर रहे हैं। ममता बनर्जी ने तो अपने इस बयान का ठीकरा मीडिया पर फोडक़र किनारा कर लिया था, लेकिन अब टीएमसी सांसद सौगत राय ने भी महिलाओं को देर रात घर से बाहर न जाने की सलाह देकर नए सिरे से इसको हवा दे दी है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को देर रात घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए क्योंकि पुलिस हर इंच पर सुरक्षा नहीं दे सकती।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *