
रत्नापुर। राजधानी लखनऊ में नौ अक्तूबर को आयोजित हुई बसपा की महारैली में पार्टी सुप्रीमो मायावती ने मंच से योगी सरकार की जमकर तारीफ की और इसके बाद पूर्व सीएम विरोधियों के निशाने पर आ गई हैं। वहीं इस मामले पर अब किसान नेता राकेश टिकैत की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। किसान नेता राकेश टिकैत ने विपक्ष को डरा हुआ बता दिया है। श्रावस्ती में मीडिया से बात करते हुए किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार ने विपक्ष को डराकर तोड़ दिया है और विपक्ष आपस में लड़ाई लड़ रहा है। डरा हुआ विपक्ष देश में तानाशाहों को जन्म देता है।
किसान नेता ने कहा कि विपक्ष जब डर जाता है, तो तानाशाहों का जन्म हो जाता है। देश में तानाशाह और बड़े उद्योगपतियों का कब्जा हो गया। इनसे डट कर मुकाबला करना पड़ेगा। राकेश टिकैत का कहना है कि भाजपा सरकार ने विपक्ष को इतना डरा दिया है कि वह डरा हुआ है और आपस में ही लड़ झगड़ रहा है। श्रावस्ती के रत्नापुर में आयोजित किसान हुंकार महांचायत में राकेश टिकैत पहुंचे थे, यहां पत्रकारों ने उनसे बसपा चीफ की रैली को लेकर सवाल किया था।