
नई दिल्ली। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत में बनी तीन मिलावटी दवाओं की पहचान की है, जिनमें सबसे ज्यादा चर्चा में रहा कोल्ड्रिफ कफ सिरप शामिल है। इसकी वजह से मध्य प्रदेश में 25 बच्चों की जान जा चुकी है। यह सिरप भारत के तमिलनाडु राज्य में स्थित श्रीसन फार्मास्युटिकल्स नामक कंपनी द्वारा बनाया गया था। डब्ल्यूएचओ की जांच में पाया गया कि कोल्ड्रिफ सिरप में एक जहरीला रसायन डायथिलीन ग्लाइकोल (डीईजी) बहुत अधिक मात्रा में मिला है। बता दें कि डीईजी एक ऐसा केमिकल है, जो शरीर के लिए बेहद नुकसानदायक होता है।
कोल्ड्रिफ के अलावा दो और सिरप भी डब्ल्यूएचओ की चेतावनी में शामिल हैं। पहली रेडनेक्स फार्मास्युटिकल्स की रेस्पिफ्रेश टीआर और दूसरी शेप फार्मा की रिलाइफ। डब्ल्यूएचओ ने सभी देशों से इनकी जानकारी देने को कहा है।