
मुंबई। वास्तव में आप तभी फेल होते हैं, जब आप हार मानने का फैसला कर लेते हैं। यह शब्द हैं चेजिंग मास्टर किंग कोहली के, जो उन्होंने एक्स पर लिखे हैं। विराट कोहली की यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है। पोस्ट पर कोहली के फैन्स और क्रिकेट के दीवाने तरह-तरह के मतलब निकाल रहे हैं कि आखिर ऑस्ट्रेलिया दौरे से ठीक पहले विराट ने एक्स पर ऐसा क्यों लिखा है।
विराट कोहली लंबे समय बाद यानी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद मैदान पर दिखेंगे, क्योंकि टेस्ट और टी-20 क्रिकेट से उन्होंने संन्यास ले लिया है। हालांकि वह आईपीएल खेलते रहेंगे। खैर, 19 अक्तूबर के साथ भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेल रहा है, जिसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा एक साथ मैदान पर दिखेंगे। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है, लेकिन एक्स पर विराट कोहली की पोस्ट से सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। कुछ फैंस का कहना है कि विराट का इशारा 2027 के वल्ड कप की तरफ है और वह यह विश्व कप जरूर खेलेंगे, लेकिन कुछ फैंस सोच रहे हैं कि क्या किंग कोहली अब वनडे से भी संन्यास लेने जा रहे हैं। अगर ऐसा है, तो यह क्रिकेट फैंस के लिए किसी झटके से कम नहीं होगा, लेकिन यह सिर्फ लोगों का सोचना है, फैसला तो विराट कोहली ही लेंगे। पोस्ट पर अधिकांश फैंस का यही कहना है कि विराट कोहली ने अगला वल्र्ड कप खेलने की तैयारी कर ली है और यह पोस्ट उसी की तरफ इशारा कर रही है।