दिवाली पर पटाखे व मिठाई के लिए पैसे पाकर खिल उठे गरीब बच्चों के चेहरे

लखनऊ। देश के सबसे बड़े पर्व मे से एक दीपावली पर जहां लोग अपने घर परिवार के लोगों के साथ पटाखे जलाकर और मिठाइयां बांटकर खुशियां मनाते हैं वहीं के केसरी संघ ने गरीब परिवार के बच्चों के साथ दिवाली मनाई।
आज देवा रोड स्थित अद्यांत मेडिकल काॅलेज में केसरी संघ ने चैरिटी कार्यक्रम के अंतर्गत अस्पताल के नजदीक के गांव में रहने वाले कई गरीब परिवारों के बच्चों को दिवाली के अवसर पर त्यौहार मनाने के लिए पटाखों एवं मिठाइयों के लिए अद्यांत मेडिकल काॅलेज की निदेशिका डाॅ0 ऋचा मिश्रा के हाथों नकद आर्थिक सहयोग उपलब्ध कराया।
दिवाली पर अपने बच्चों के लिए पटाखों एवं मिठाइयों के लिए नकद आर्थिक सहयोग पाकर उनके माता- पिता में के चेहरों पर मुस्कान आ गई।
उपस्थित परिवारों ने प्राप्त धनराशि की सहायता से अपने बच्चों की खुशियों को पूरा कर पाने पर डाॅ0 ऋचा मिश्रा एवं केसरी संघ को धन्यवाद दिया।
इस कार्यक्रम में केसरी संघ के वरिष्ठ सदस्य एवं व्यापार मंडल संगठन मंत्री भाजपा नेता हिमांशु भट्ट, 24 टुडे न्यूज के उप सम्पादक व केसरी संघ सदस्य शैलेंद्र राय, वैभव तिवारी, अविघ्न भट्ट तथा अन्य कई सदस्य मौजूद रहे।