
जम्मू। सीमा सुरक्षा बल (BSF) के सतर्क जवानों ने एक बड़े तस्करी निरोधक अभियान में जम्मू-कश्मीर के जम्मू जिले के आर.एस. पुरा सेक्टर के अंदरूनी इलाके से 5.3 किलोग्राम से अधिक संदिग्ध हेरोइन बरामद की है। ऐसा माना जा रहा है कि यह ड्रोन से गिराई गई होगी ताकि यह लक्षित समूहों तक आसानी से पहुंच सके। बीएसएफ प्रवक्ता ने बताया कि सटीक खुफिया जानकारी के आधार पर, बीएसएफ जवानों ने पाकिस्तान स्थित तस्करों द्वारा भारतीय क्षेत्र में मादक पदार्थ भेजने की एक और कोशिश नाकाम कर दी है।
उन्होंने कहा, “बीएसएफ के खुफिया विभाग से प्राप्त विशिष्ट जानकारी के आधार पर जम्मू के आर.एस. पुरा के अंदरूनी इलाके में एक नाका और विशेष अभियान चलाया गया। सुबह आर.एस. पुरा के बिदीपुर गाँव के पास शुरू किये गये एक तलाशी अभियान के दौरान बीएसएफ जवानों ने लगभग 5.300 किलोग्राम वजन के दो पीले रंग के पैकेट (जिनमें 10 छोटे पैकेट लिपटे हुए थे) बरामद किए।”






