ताजा खबरभारतराज्य

राहुल प्रचार करेंगे, तो NDA की जीत पक्की- CM योगी

पटना। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिहार में चुनावी रैलियों के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि यदि राहुल गांधी बिहार में (महागठबंधन के) चुनाव प्रचार में उतरते हैं, तो एनडीए की जीत पक्की है। उन्होंने यह बात भोजपुर और सीवान में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करते हुए कही। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार है और राज्य तरक्की कर रहा है। उन्होंने यह भी दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर का निर्माण हुआ है।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले 20 सालों में बिहार में सुशासन की नींव मजबूत हुई है। उन्होंने कहा कि अब बिहार में ‘लाल सलाम’ की जगह ‘जय श्री राम’ के नारे लगेंगे। उन्होंने बताया कि अयोध्या की तरह ही सीतामढ़ी में भी एक भव्य राम-जानकी मंदिर का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने आरजेडी के शासनकाल को ‘अंधकार का समय’ करार देते हुए कहा कि आरजेडी ने गरीबों के हकों पर डाका डाला। आज बिहार में सडक़ और रेल कनेक्टिविटी बेहतर है। हवाई कनेक्टिविटी में भी सुधार हो रहा है। पटना में मेट्रो का काम शुरू हो गया है। योगी आदित्यनाथ ने बिहार के मतदाताओं से अपील की कि वे राज्य में एनडीए सरकार को फिर से चुनें ताकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में विकास का काम जारी रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *