
पटना। बिहार चुनाव के बीच मोकामा में जन सुराज कार्यकर्ता और बाहुबली दुलारचंद यादव हत्या मामले में चुनाव आयोग ने राज्य के डीजीपी विनय कुमार से रिपोर्ट तलब की है। गुरुवार को मोकामा में चुनाव प्रचार के दौरान दो पक्षों के बीच हुई गोलीबारी में जन सुराज के प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी के समर्थन में प्रचार कर रहे दुलारचंद की हत्या हुई थी, जिसमें मोकामा से जदयू प्रत्याशी और पूर्व विधायक अनंत सिंह समेत 5 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। इससे पहले शुक्रवार को भी मोकामा में तनाव दिखा। दुलारचंद यादव की शव यात्रा के दौरान राजद प्रत्याशी और बाहुबली सूरजभान की पत्नी की गाड़ी पर पथराव हुआ, जिसमें उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। सूरजभान और वीणा देवी ने चुनाव आयोग से मामले में हस्तक्षेप की मांग की थी। वहीं अनंत सिंह इस घटना के पीछे सूरजभान का हाथ बता रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी सवाल उठाते हुए पूछा कि प्रशासन कहां है, कौन गुंडों को बचा रहा है। 40 गाडिय़ों के साथ काफिला निकाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को खुद इस मामले का संज्ञान लेना चाहिए।






