
उज्जैन। इश्क की न कोई उम्र होती है और न कोई सीमा। कुछ हद तक तो यह ठीक है, लेकिन जब बच्चों को ब्याहने का वक्त चल रहा हो और मां-बाप किसी दूसरे के इश्क में पड़ जाएं और भाग जाएं, तो क्या कहेंगे। एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां एक महिला अपने बेटे के रिश्ते की बात चला रही थी और बात सगाई तक पहुंच गई थी, लेकिन 45 वर्षीय इस महिला को अपनी होने वाली बहू के पिता यानी अपने समधी से ही इश्क हो गया और भाग गई। हालांकि इस बात का किसी को पता नहीं चलता, लेकिन जब घरवालों ने महिला की गुमशुदगी की थाने में शिकायत दर्ज करवाई, तब जाकर मामले की सच्चाई सामने आई।
जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक बडऩगर में 45 साल की महिला के बेटे का रिश्ता हो गया था और सगाई की बात चल रही थी। इसी बीच महिला गायब हो गई। इस पर परिवार के सदस्यों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा दी। पुलिस ने जब महिला को तलाश कर लिया तो हैरान कर देने वाला किस्सा सामने आया। महिला ने बताया कि वह अपने प्रेमी के साथ रह रही थी, जब उससे विस्तार से पूछा गया, तो उसने बताया कि उसके 50 वर्षीय प्रेमी की बेटी संग उसके बेटे की सगाई होने वाली थी। इस दौरान वह दोनों एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए और वह घर से भागकर उसके साथ रहने लगी। हालांकि पुलिस इस मामले में कोई केस दर्ज नहीं किया है, क्योंकि यह एक व्यक्तिगत मामला लग रहा था। फिर भी पुलिस ने महिला को समझा-बुझाकर परिजनों को सौंप दिया है। खैर, इश्क के इस अनोखे मामले ने सभी को हैरानी में डाल दिया है।






