
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव अपने निर्णायक मोड़ पर है। दूसरे चरण के लिए सियासी तापमान चरम पर पहुंच गया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने भभुआ और औरंगाबाद में जनसभा करके महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा। प्रधानमंत्री मोदी ने महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव पर तंज कसा। उन्होंने आरजेडी और महागठबंधन की ओर इशारा करते हुए कहा कि जंगलराज वालों के पास वे सब कुछ है, जो नौकरी और निवेश, दोनों के लिए खतरा है। ये लोग अभी से बच्चों को रंगदार बनाने की बात कर रहे हैं। पीएम ने आरोप लगाया कि ये खुलेआम घोषणा कर रहे हैं कि भैया की सरकार आएगी तो कट्टा, दोनाली, फिरौती, रंगदारी, यही सब चलेगा, इसलिए इन लोगों से सतर्क रहना है।
1937 में वंदे मातरम के टुकड़े किए, तोडऩे वाली विभाजनकारी सोच अभी भी देश के लिए चुनौती
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस का नाम लिए बिना शुक्रवार को कहा कि एक विभाजनकारी सोच ने 1937 में राष्ट्र निर्माण के महामंत्र वंदे मातरम के कुछ अंशों को निकालकर तोड़ दिया था और वंदे मातरम के इस विभाजन ने देश के विभाजन के भी बीज बो दिए थे। उन्होंंने देशवासियों विशेष रूप से युवाओं को आगाह करते हुए कहा कि यह विभाजनकारी सोच आज भी देश के लिए चुनौती बनी हुई है और इससे सावधान रहने की जरूरत है। श्री मोदी ने राष्ट्रगीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने के मौके पर यहां आयोजित स्मरणोत्सव समारोह को संबोधित करते हुए यह बात कही।






